Haldwani Municipal Elections 268 Candidates Nominate for 60 Wards Decline in Participation Compared to 2018 साठ वार्ड में पार्षद बनने को 268 ने भरा पर्चा, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Municipal Elections 268 Candidates Nominate for 60 Wards Decline in Participation Compared to 2018

साठ वार्ड में पार्षद बनने को 268 ने भरा पर्चा

हल्द्वानी में नगर निगम के साठ वार्डों में पार्षद पद के लिए 268 लोगों ने नामांकन कराया है। सोमवार को अंतिम दिन 154 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए। 2018 में 304 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इस बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 30 Dec 2024 08:54 PM
share Share
Follow Us on
साठ वार्ड में पार्षद बनने को 268 ने भरा पर्चा

हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम के साठ वार्डों में पार्षद बनने को 268 लोगों ने नामांकन किया है। सोमवार को आखिरी दिन 154 लोगों ने नामांकन कराया। खास बात यह है कि इस बार चुनाव लड़ने वालों की संख्या में कमी आई है। 2018 में हुए आखिरी चुनाव में 304 लोगों ने पार्षद पद पर चुनाव लड़ा था। निगम का पार्षद बनने के लिए सोमवार को तहसील परिसर में दावेदारों की भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम तक 154 लोगों ने अलग अलग वार्डों के लिए अपने नामांकन जमा किए। इनमें भाजपा के 50, कांग्रेस के 13, यूकेडी के चार और आम आदमी पार्टी के दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया। वहीं 199 प्रत्याशियों ने बतौर निर्दलीय पर्चा दाखिल किया। वार्ड का प्रतिनिधि बनने की लड़ाई भी दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार कम नामांकन दाखिल हुए हैं। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।