प्रचार छोड़ बैंक में खाता खुलवाने पहुंचे दावेदार
एसबीआई मुख्य शाखा में सुबह से रात तक खाता खुलवाने के लिए लगी रही भीड़

हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के चुनाव में मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे दावेदारों की शनिवार को बैंक में खाता खुलवाने के लिए भीड़ उमड़ गई। प्रचार छोड़कर सुबह 10 से देर रात तक दावेदार बैंक में खाता खुलवाने कतार में लगे रहे। पहले दिन 250 से ज्यादा खाता खोले गए। निकाय चुनाव में चुनाव खर्च की जानकारी देने के लिए नामांकन करने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को बैंक में खाता खुलवाना है। इसके लिए शनिवार और आज रविवार को एसबीआई शाखा की 17 शाखाएं खुलनी हैं। शनिवार को बैंक में खाता खुलवाने के लिए 60 वार्ड के पार्षद के दावेदार और नगर निगम के दावेदारों के समर्थक बैंक में दस्तावेज लेकर पहुंचे। खाता खुलवाने की प्रक्रिया पूरी की। नैनीताल रोड नियर नगर निगम के पास स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक मिहिर बहादुर सिंह बताया कि शनिवार को निकाय चुनाव लड़ने वाले 250 से ज्यादा दावेदारों के खाते देर रात तक खोले गए। उन्होंने बताया कि रविवार को भी शहर में बैंक की 17 ब्रांचों में खाते खोलने की प्रक्रिया की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।