Haldwani Municipal Corporation Elections Last Day for Nominations नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन, उमड़ेगी भीड़, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Municipal Corporation Elections Last Day for Nominations

नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन, उमड़ेगी भीड़

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर और पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का सोमवार को अंतिम दिन है। 27 दिसंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में मेयर के लिए 28 और पार्षद के 404 नामांकन पत्र बिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 29 Dec 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on
नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन, उमड़ेगी भीड़

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम में मेयर और पार्षद पद के दावेदारों के लिए सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। नामांकन पत्र खरीदने व जमा करने का आखिरी दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में दावेदारों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने पहले से तैयारी कर ली है।

27 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। रविवार तक हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए 28 और पार्षद के 404 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। मेयर के लिए अभी मात्र 3 लोगों ने नामांकन किया है जबकि 25 को नामांकन करना है। वहीं अब तक पार्षद के 114 दावेदारों ने ही नामांकन कराया है। ऐसे में शेष दावेदार सोमवार को आखिरी दिन नामांकन करा सकते हैं। वहीं कई नए दावेदार भी सामने आ सकते हैं। ऐसे में तहसील व एसडीएम कोर्ट में काफी भीड़ होने की संभावना है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।