लायंस क्लब ने किया 2024 विदाई कार्यक्रम का आयोजन
हल्द्वानी संवाददाता। नगर की सामाजिक संस्था लायन्स क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी ने वर्ष 2024 के

हल्द्वानी, संवाददाता। नगर की सामाजिक संस्था लायन्स क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी ने रविवार को नैनीताल रोड स्थित सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर साल 2024 को विदाई दी। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के तहत आयोजित चूड़ियां खनके राजमा चमके प्रतियोगिता में अनीता अग्रवाल गोल्डी, विनीता विजय शर्मा, कनक अनुज कांत, पासे का कमल चूड़ियों के साथ प्रतियोगिता में रेणुका संजय गर्ग, प्रिया पंकज अग्रवाल, अमिता प्रदीप अग्रवाल ने बाजी मारी। सुमन आशीष जैन, पुष्पा गोयल, रुबी गुप्ता, उन्नति श्रीवास्तव, इला गुप्ता, रचना अग्रवाल, निधि निशुल, वंदना शर्मा नटराज को विशेष सांत्वना पुरस्कार दिए गए। अंक कार्ड प्रतियोगिता में 21 तथा बेस्ट टाइमिंग में 26 सदस्यों को सम्मानित किया गया। लकी ड्रा के विजेताओं में अंकुर गुप्ता, राखी अग्रवाल, निधि गोयल, मधुकर, राजीव श्रीवास्तव शामिल रहे। संचालन डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, अनुज कांत अग्रवाल, निशुल ने किया।
फोटो-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।