Haldwani Food Safety Department Tests Salt Samples After Viral Contamination Video खाद्य सुरक्षा विभाग ने पूर्ति विभाग के गोदाम से लिए नमक के सैंपल , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Food Safety Department Tests Salt Samples After Viral Contamination Video

खाद्य सुरक्षा विभाग ने पूर्ति विभाग के गोदाम से लिए नमक के सैंपल

नमक की जांच: - नमक के सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित राजकीय लैब

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 6 Sep 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य सुरक्षा विभाग ने पूर्ति विभाग के गोदाम से लिए नमक के सैंपल

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग व पूर्ति विभाग की टीम ने पूर्ति विभाग के हल्द्वानी स्थित गोदाम से सरकारी नमक के पैकेट के पांच सैंपल लिए। सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित राजकीय प्रयोगशाला में भेजा गया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पूर्ति विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। एक ग्रामीण महिला ने सोशल मीडिया में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में मिलने वाले नमक के पैकेट में रेत की मिलावाट का टेस्ट वायरल किया था।

जिसमें एक चम्मच सरकारी पैकेट से निकाले गए नमक को पानी में घोलकर दिखाया गया। जांच के दौरान देखा गया कि सरकारी नमक के पैकेट से निकाले एक चम्मच नमक में काफी मात्र में रेत मिला हुआ है। महिला द्वारा वायरल किए गए इस वीडियो का शासन स्तर पर संज्ञान लिया गया। मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को प्रदेशभर के गोदामों में नमक के पैकेटों की सैंपलिंग कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शनिवार को कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर एसडीएम राहुल शाह ने पूर्ति विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग टीम के साथ पूर्ति विभाग के राजकीय भंडार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्ति विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने 5 रैंडम नमक के सैंपल लिए गए। सैंपलों को मौके पर ही विधिवत सील कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने परीक्षण रुद्रपुर स्थित राजकीय प्रयोगशाला को भेजा। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम राहुल शाह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर, पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत व पूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।