हल्द्वानी में बीडीसी सदस्यों को सिखाईं जनसेवा की बारीकियां
हल्द्वानी ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत बीडीसी सदस्यों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। सदस्यों ने गांवों की...

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत हल्द्वानी ब्लॉक में बीडीसी सदस्यों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत सोमवार से हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़, ज्येष्ठ प्रमुख वीरेंद्र, कनिष्ठ प्रमुख और बीडीओ तनवीर असगर ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के पहले दिन कुल 39 बीडीसी सदस्यों में दस सदस्य अनुपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने गांवों की स्वच्छता, पेयजल संकट, चोक नहरों, प्रमाण पत्रों में देरी और सीएससी संचालकों की मनमानी जैसे गंभीर मुद्दे उठाए। कई सदस्यों ने कहा कि जनसेवा की योजनाएं जमीनी स्तर पर तभी सफल होंगी जब तंत्र पारदर्शी और जवाबदेह बनेगा।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त एडीओ दिनेश जोशी, मान सिंह बोरा, कैलाश गोस्वामी, और लघु सिंचाई विभाग के ईई प्रशांत कुमार मौजूद रहे। एडीओ पंचायत ललित सिंह ग्वाल ने बीडीसी सदस्यों को 73वें संविधान संशोधन, समितियों के गठन, अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बीडीसी सदस्यों को सशक्त और जागरूक बनाना है ताकि वे गांवों की समस्याओं का समाधान और विकास कार्यों की निगरानी प्रभावी ढंग से कर सकें। उन्होंने कहा, अब बीडीसी सदस्य केवल प्रतिनिधि नहीं, बल्कि विकास की रीढ़ बनकर काम करेंगे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




