युवतियों के छेड़छाड़ करने वाले युवकों को कोतवाली से मिली जमानत, छठा पकड़ा
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात 25 मिनट तक युवतियों का पीछा कर छेड़छाड़ करने
हल्द्वानी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात 25 मिनट तक युवतियों का पीछा कर छेड़छाड़ करने के मामले में पकड़े गए पांचों आरोपियों को गुरुवार को कोतवाली से ही जमानत मिल गई। जबकि एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
शहर में स्कूटी सवार युवतियों से छेड़छाड़ की घटना बीते 27 अगस्त की रात सामने आई थी। रात में मूवी देखकर जब दोनों युवतियां वापस घर को लौट रही थी, इसी दौरान नहर कवरिंग रोड पर मुखानी के करीब कार सवार युवकों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और छेड़छाड़ का आरोप लगा था। युवतियों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जबकि कोतवाली में मामले में तहरीर दी थी। मामले में बुधवार को पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें कालीपुर रामपुर रोड निवासी नरेंद्र बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट, रोहित पुत्र विनोद, धानमिल फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र राम सिंह रावत और तीनपानी बाईपास शिवकुंज बिहार निवासी अमन कपूर पुत्र महेश कपूर समेत पांच आरोपियों को पकड़ा गया था। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 78, 79, 126(2), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि पांचों को 41 का नोटिस देकर कोतवाली से जमानत पर छोड़ दिया है। एक अन्य आरोपी फूलचौड़ निवासी सचिन पुत्र नारायण सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।