Hal dwani Bar Association Celebrates Advocate Day with Honors for 50 Years of Service 50 साल की सेवा पूरी कर चुके पांच अधिवक्ता सम्मानित, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHal dwani Bar Association Celebrates Advocate Day with Honors for 50 Years of Service

50 साल की सेवा पूरी कर चुके पांच अधिवक्ता सम्मानित

अधिवक्ता दिवस पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित हुए अधिवक्ता हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 3 Dec 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on
50 साल की सेवा पूरी कर चुके पांच अधिवक्ता सम्मानित

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने दीवानी न्यायालय स्थित बार सभागार में अधिवक्ता दिवस पर मंगलवार को अधिवक्ता सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि जिला जज सुबीर कुमार तथा विशिष्ट अतिथि प्रथम अपर जिला जज कुंवर अमनिन्दर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में अधिवक्ता के रूप में 50 की सेवा दे चुके डीडी जोशी, हरीश चंद्र पांडे, प्रेम बल्लभ शर्मा, मोहन चंद्र वर्मा, जीवन सिंह महरा और जुगिंदर लाल अरोरा को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत और संचालन सचिव मोहन सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान सुनील पुण्डीर, भगवती पडलिया, योगेश चन्द्र लोहनी, आदित्य कुमार, योगेन्द्र कुमार पाठक, आरपी पाण्डे, हरेन्द्र सिंह पडियार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।