Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsGrand Finale of 30-Day Acting Workshop in Haldwani Showcases Student Plays
मंच पर दिखा 30 दिवसीय प्रशिक्षण का हुनर

मंच पर दिखा 30 दिवसीय प्रशिक्षण का हुनर

संक्षेप: हल्द्वानी में 30 दिवसीय अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन मेडिकल कॉलेज सभागार में हुआ। मेयर गजराज सिंह बिष्ट और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दो नाटक...

Sun, 28 Sep 2025 07:27 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानी
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, संवाददाता राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, शैलनट और आनंदा अकादमी की ओर से आयोजित 30 दिवसीय अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन रविवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में भव्य रूप से हुआ। समापन पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार दो नाटक ‘जी लो ज़िंदगी और ‘राजा मूंछों सिंह का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर गजराज सिंह बिष्ट, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चंदन बिष्ट निर्देशित नाटक जी लो ज़िंदगी (निकोलाई एर्डमैन की रचना से प्रेरित) ने बेरोजगारी और निराशा से जूझते व्यक्ति की कहानी को हास्य-व्यंग्य के साथ प्रस्तुत किया।

इस नाटक में मुख्य भूमिकाओं में अथर्व नेगी, मनोज जोशी, आशा पाण्डे, योगिता भंडारी, शैली शाह, गौरव जोशी, हर्षिता रौतेला, संस्कृति लोहनी, राजीव कुमार शर्मा, आहाना जोशी आदि ने अभिनय किया। वहीं, रचना बिष्ट निर्देशित ‘राजा मूंछों सिंह ने मूंछों के अहंकार में डूबे राजा की कहानी के माध्यम से यह संदेश दिया कि सच्ची शान अच्छे कर्म और राजधर्म निभाने में है। इस नाटक में मयाली पांडे, ज्योति जीना, गुंजन अधिकारी, नवेन्दु जोशी, तेजश्वनी, गार्गी बिष्ट, ध्रुव लोहनी, प्रथमेश पलड़िया, भव्या जोशी आदि ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। शैलनट के कला निदेशक डॉ. डीएन भट्ट ने दर्शकों के उत्साह पर प्रसन्नता व्यक्त की। भूपेंद्र बिष्ट, राजीव कुमार शर्मा, डॉ. दीपक मेहता, गौरव जोशी, ललित कर्नाटक, डॉ. केदार पलड़िया, दीक्षा बिष्ट, माया बिष्ट, जगमोहन रौतेला, हरीश उप्रेती, आलोक वर्मा, भास्कर भौर्याल, खेमकरण सोमन सहित अनेक रंगकर्मी और कला प्रेमी मौजूद रहे।