Government Focuses on Modern Aquaculture Research at Central Cold Water Fishery Research Center वैज्ञानिक आधुनिक तकनीक पर करें अनुसंधान: डॉ़ अभिलक्ष, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsGovernment Focuses on Modern Aquaculture Research at Central Cold Water Fishery Research Center

वैज्ञानिक आधुनिक तकनीक पर करें अनुसंधान: डॉ़ अभिलक्ष

भीमताल में केंद्रीय शीतजल मत्स्य अनुसंधान केंद्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ़ अभिलक्ष लिखी ने वैज्ञानिक अनुसंधान को आधुनिक तकनीकों पर आधारित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 21 June 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
वैज्ञानिक आधुनिक तकनीक पर करें अनुसंधान: डॉ़ अभिलक्ष

भीमताल। भीमताल स्थित केंद्रीय शीतजल मत्स्य अनुसंधान केंद्र में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारत सरकार सचिव डॉ़ अभिलक्ष लिखी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक आधुनिक तकनीकों पर आधारित अनुसंधान को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है मछली पलकों को भी इस पोर्टल से जोड़ा जाए, ताकि वह योजनाओं का लाभ ले सकें। कार्यक्रम के दौरान सचिव ने अनुसंधान केंद्र में रेनबो ट्राउट के एक्वाकल्चर सिस्टम सहित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। यहां दुग्ध विकास बीआरसी पुरुषोत्तम, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, निदेशक मत्स्य डॉ़ अमित पांडे, डॉ़ देविका, डॉ़ कल्पना, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।