ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीपहली कुमाउनी फिल्म मेघाआ का गंगुवा चला गया

पहली कुमाउनी फिल्म मेघाआ का गंगुवा चला गया

उत्तराखण्ड के सिने कलाकार अशोक मल्ल के असामयिक निधन पर

पहली कुमाउनी फिल्म मेघाआ का गंगुवा चला गया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 08 Jul 2020 07:26 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखण्ड के सिने कलाकार अशोक मल्ल के निधन पर क्रिएटिव उत्तराखण्ड-म्यर पहाड़ की ओर से वेबिनार के जरिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें उत्तराखंड के बड़े पर्दे की पहली कुमाउनी फिल्म मेघाआ में विलेन का किरदार निभाने वाले कलाकार अशोक मल्ल के किरदार गंगुवा को याद किया गया। सभा में वक्ताओं ने अशोक मल्ल के निधन को उत्तराखण्ड सिनेमा के लिए आघात बताया। हेमंत पांडे ने कहा कि अशोकजी की सिखाई रेसिपी से उनको दोपहर का भोजन कराने का आग्रह था, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया। फिल्म निर्माता मीनाक्षी भट्ट ने कहा कि वह कई और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। चारु तिवारी ने कहा कि वह उत्तराखण्ड के सामाजिक सरोकारों को समझने वाले व्यक्ति थे, उनका जाना पूरे उत्तराखण्डी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। पंकज महर ने बताया कि एक साल से अशोकजी पुरखों की जड़ों को ढूंढ रहे थे और वह कामयाब भी हो गए थे, कुछ समय पहले ही पुरखों की भूमि में जाने की इच्छा जताई थी,जो पूरी नहीं हो पाई। श्रद्धांजलि सभा में हेमंत पाण्डे, मीनाक्षी भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी, लोकगायक गोविंद दिगारी, प्रोडक्शन मैनेजर जगजीवन कन्याल, दयाल पांडे, महिपाल मेहता, पंकज सिंह महर, हेम पन्त आदि ने प्रतिभाग किया। श्रद्धांजलि सभा के अंत में दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें