Fraud Case in Haldwani Man Duped in Land Deal Worth Over 31 Lakhs बैंक में बंधक जमीन का कर दिया सौदा, 10 लाख ठगे, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFraud Case in Haldwani Man Duped in Land Deal Worth Over 31 Lakhs

बैंक में बंधक जमीन का कर दिया सौदा, 10 लाख ठगे

हल्द्वानी में एक व्यक्ति ने 31 लाख से अधिक की कीमत में बंधक जमीन का सौदा किया। बयाना के तौर पर 10 लाख रुपये लिए गए, लेकिन रजिस्ट्री की समयसीमा खत्म होने पर विक्रेता ने रजिस्ट्री नहीं कराई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 26 Dec 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on
बैंक में बंधक जमीन का कर दिया सौदा, 10 लाख ठगे

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। बैंक में बंधक जमीन का एक व्यक्ति ने हल्द्वानी निवासी युवक से 31 लाख से अधिक कीमत में सौदा कर दिया। बयाना के तौर पर 10 लाख भी ले लिए। जब बारी रजिस्ट्री की आई तो मामला विवादित निकला। अब पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हल्द्वानी के डहरिया निवासी दीपक पांडे ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनकी पत्नी का आनंदपुर गांव में जमीन लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति के साथ सौदा हुआ था। बताया कि जमीन का सौदा 1545 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से कुल 31 लाख 73 हजार में हुआ। बयाना के तौर पर उन्होंने जमीन विक्रेता श्याम सिंह बनेसी निवासी हाट बासुलीसेरा, तहसील द्वाराहाट अल्मोड़ा को 9.50 लाख रुपये बैंक ट्रांसफर किए जबकि 50 हजार रुपये नगद दिए। जमीन के सौदे के समय विक्रेता ने रजिस्ट्री की समयसीमा चार महीने दी। दो फरवरी को जब समयावधि पूरी हुई तो जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई और ना नुकुर करने लगा। दीपक के अनुसार यह सौदा आनंदपुर निवासी एक व्यक्ति ने कराया था। शक होने पर उन्होंने सौदा कराने वाले के परिजनों से बात की तो पता चला कि यह जमीन किसी कारणवश एसबीआई बैंक, हाट बासुलीसेरा तहसील द्वाराहाट अल्मोड़ा में बंधक है। जिसकी पुष्टि बैंक रिकवरी एजेंट ने भी की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से धोखाधड़ी की रकम वापिस दिलाने की मांग की है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में श्याम सिंह बनेसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।