पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी के भाई का निधन
हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री स्व.नारायण दत्त तिवारी के भाई प्रो.रमेश चंद्र तिवारी(सेवानिवृत) का शनिवार सुबह पीजीआई
हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.नारायण दत्त तिवारी के छोटे भाई सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. रमेश चंद्र तिवारी का शनिवार को निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। बनारस विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. तिवारी ने पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली। वह बीते करीब तीन माह से अस्वस्थ चल रहे थे। डॉ. तिवारी के निधन के वक्त उनकी पत्नी उमा तिवारी, पुत्र मनीषी तिवारी, चचेरे भाई दुर्गादत्त तिवारी, भतीजे भुवन चंद्र तिवारी आदि परिजन पीजीआई में ही मौजूद थे। डॉ. तिवारी के निधन की सूचना पर लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने डॉ. तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।