पूर्व पार्षद लक्ष्मीकांत ने भीम आर्मी की सदस्यता ली
हल्द्वानी। नगर निगम के पूर्व पार्षद लक्ष्मीकांत ने सोमवार को भीम आर्मी की सदस्यता ले

हल्द्वानी। नगर निगम के पूर्व पार्षद लक्ष्मीकांत ने सोमवार को भीम आर्मी की सदस्यता ली। दमुवाढूंगा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में सर्वधर्म समाज की एकता को कमजोर करने की कोशिश की जा रही हैं। लोगों को शिक्षा और रोजगार के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान की जगह उन्हें महंगाई की मार झेलने को मजबूर किया जा रहा है। इसके लिए भीम आर्मी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान नफीस अहमद खान, जीवन राम, सुरेश आर्य, मनोज आर्य, अभिषेक आर्य, रविकांत, अंकित आर्य आदि ने भी भीम आर्मी की सदस्यता ली।
कार्यक्रम में सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, सुंदरलाल बौद्ध, जीवन चंद्र आर्य, जीतराम, हरीश लोधी, महेश आर्य, फिरोज खान, कमर खान, संजय कुमार मौजूद रहे। फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




