ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीअल्मोड़ा में चितई मंदिर से लगे जंगलों में धधकी आग, VIDEO

अल्मोड़ा में चितई मंदिर से लगे जंगलों में धधकी आग, VIDEO

इस बार पहाड़ में जनवरी माह में जंगलों में आग लगने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार रात चितई मंदिर के जंगलों में आग लग गई। इससे काफी वन संपदा को नुकसान हो गया है। इससे पहले भी जिले में...

अल्मोड़ा में चितई मंदिर से लगे जंगलों में धधकी आग, VIDEO
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 22 Jan 2018 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

इस बार पहाड़ में जनवरी माह में जंगलों में आग लगने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार रात चितई मंदिर के जंगलों में आग लग गई। इससे काफी वन संपदा को नुकसान हो गया है। इससे पहले भी जिले में कई जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है।

डीएफओ पंकज कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहां पर विभाग के कर्मचारियों को भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में रामगढ़ थुआ और पौड़ी सीमा से लगे गिवाई पानी के जंगल में भी लगी आग से काफी नुकसान हुआ था। क्षेत्र में इन दिनों बारिश नहीं होने व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं होने के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिसके लिए वन विभाग अभी से तैयार नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें