ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीहोम क्वारंटाइन का पालन न होने पर एफआईआर: डीएम

होम क्वारंटाइन का पालन न होने पर एफआईआर: डीएम

डीएम सविन बंसल ने बुधवार को कोरोना महामारी रोकने को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ब्लॉक स्तर पर इंसीडेंट रिस्पॉंन्स टीम तैनात कर दी है। ब्लॉक स्तर पर...

होम क्वारंटाइन का पालन न होने पर एफआईआर: डीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 01 Apr 2020 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम सविन बंसल ने बुधवार को कोरोना महामारी रोकने को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ब्लॉक स्तर पर इंसीडेंट रिस्पॉंन्स टीम तैनात कर दी है। ब्लॉक स्तर पर रिस्पॉन्स टीम में परगनाधिकारी की अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीडीओ व बाल विकास परियोजना अधिकारी शामिल किया गया है।

ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा ग्राम स्तरीय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी को शामिल कर टीम का गठन किया जायेगा। डीएम ने गठित टीमें गांवों का भ्रमण कर होम क्वारंटाइन में रखे गये लोगों जांच कराना सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही जिन लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीमें चिह्नित करेगी ऐसे लोगों को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। यदि यह लोग होम क्वारंटाइन का अनुपालन नहीं करने पर इसकी सूचना परगना स्तरीय टीम व कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए। ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। कहा ग्राम स्तरीय टीमों द्वारा प्रत्येक ग्राम में भ्रमण के दौरान बाहर से आये देसी, विदेशी नागरिक जिनकी सूचना अभी तक प्रशासन को नहीं हो पाई है निर्धारित प्रपत्र पर पूरी सूचना सहित देनी होगी। बैठक में सीडीओ विनीत कुमार, डीडीओ रमा गोस्वामी, एसीएमओ डा़ टीके टम्टा, एसडीएम गौरव चटवाल, विनोद कुमार, अनुराग आर्य, डीपीओ अनुलेखा बिष्ट, सीओ विजय थापा, अनुषा बडोला, बीडीओ दिनेश द्गिारी, चंद्रा राज, तारा ह्यांकी, बीएल आर्या आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें