बाहर गए किसान के खेत से अरहर की फसल साफ कर डाली
हल्द्वानी में एक किसान की अरहर की फसल चुराने का मामला सामने आया है। किसान ने पुलिस और एसएसपी को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः न्यायालय के आदेश पर छह महीने बाद पुलिस ने चार आरोपियों के...

हल्द्वानी। फलाने व्यक्ति ने बाइक चोरी की, नगदी उड़ाई, गहने साफ कर दिए या फोन लूट लिया, ऐसी खबरें आप अमूमन सुनते होंगे। लेकिन हल्द्वानी क्षेत्र में बाहर गए किसान की खेत में लहलहा रही अरहर की फसल ही साफ करने का मामला सामने आया है। किसान ने पुलिस थाने के अलावा एसएसपी दफ्तर तक शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह माह बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मुखानी थाना क्षेत्र के हरिपुर नायक भगवानपुर तल्ला निवासी रघुवीर सिंह ने न्यायालय द्वित्तीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर बताया कि वह पेशे से काश्तकार है। उसकी आदर्श कॉलोनी हल्द्वानी में वर्ग एक (क) की भूमि है। बताया कि घरेलू उपयोग के लिए उन्होंने अपनी आधा बीघा जमीन पर अरहर की फसल बोई थी। फसल लगभग पककर तैयार हो चुकी थी। जिसे बस काटना शेष रह गया था। पीड़ित ने कहा कि दो जून 2024 को वह घर से किसी अनिवार्य कामकाज के चलते बाहर गए हुए थे। आरोप लगाया कि इसी बीच हरिप्रिया विहार फेज-2 निवासी त्रिभुवन सिंह रावत, अनिल सिंह रावत, डुंगर सिंह व जीवन सिंह फसल काटकर ले गए। नौ जून को उन्होंने फसल चोरी की शिकायत मुखानी थाने में की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 10 जून को एसएसपी को डाक से शिकायत भेजी लेकिन इसका कोई प्रति उत्तर नहीं मिला। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एक जुलाई की रात अंधेरे का फायदा उठा चारों आरोपियों ने फिर खेत में धावा बोल दर्जनों कट्टे मिट्टी चोरी कर ली। सूचना पुलिस को डायल 112 पर दी। लेकिन पुलिस मौका मुआयना कर बिना कार्रवाई के लौट गई। आरोप लगाया कि पांच जुलाई को मामले में एसडीएम से मिले, लेकिन न्याय नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली और प्रार्थना पत्र दिया। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर इस मामले में चार लोगों के खिलाफ चोरी की धाराओं में बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।