ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीपर्यावरण और आपदा प्रबंधन कोर्स पहाड़ के विद्यार्थियों के लिए होंगे फायदेमंद

पर्यावरण और आपदा प्रबंधन कोर्स पहाड़ के विद्यार्थियों के लिए होंगे फायदेमंद

हल्द्वानी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा देहरादून क्षेत्रीय केंद्र के अधीन अध्ययन केंद्र...

पर्यावरण और आपदा प्रबंधन कोर्स पहाड़ के विद्यार्थियों के लिए होंगे फायदेमंद
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीFri, 19 Aug 2022 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा देहरादून क्षेत्रीय केंद्र के अधीन अध्ययन केंद्र में पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन कोर्स संचालित किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीडीएम ) एवं पर्यावरण में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। विवि के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल डिमरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दोनों पाठ्यक्रम मैदानी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के साथ-साथ पहाड़ी स्थानों में निवास करने वाले लोगों के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित हो सकते हैं। बताया इग्नू में प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। इच्छुक शिक्षार्थी क्रमशः दिए गए लिंक ignouadmission.samarth.edu.in/ एवं onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें