ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीअधिवेशन में इंजीनियरों ने उठाई लोनिवि के पुनर्गठन की मांग

अधिवेशन में इंजीनियरों ने उठाई लोनिवि के पुनर्गठन की मांग

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि का जिलास्तरीय अधिवेशन मंगलवार को बद्रीपुरा स्थित संघ भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान आगामी दो वर्षों के लिए जिला कार्यकारिणी का गठन किया...

अधिवेशन में इंजीनियरों ने उठाई लोनिवि के पुनर्गठन की मांग
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 19 Feb 2019 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि का जिलास्तरीय अधिवेशन मंगलवार को बद्रीपुरा स्थित संघ भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान आगामी दो वर्षों के लिए जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की गई।

वक्ताओं ने मांग उठाते हुए कहा कि लोनिवि का जल्द पुनर्गठन किया जाना चाहिए। जिसका मानक अन्य अभियंत्रण विभागों (सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग) के समान हो। कहा कि अन्य विभागों की तरह लोनिवि में पीएमजीएसवाई के लिए स्वीकृत पद संवर्गीय किए जाने चाहिए। वक्ताओं ने स्थानांतरण एक्ट के तहत सुगम-दुर्गम के मानक अन्य अभियंत्रण विभागों की तर्ज पर करने, राज्य के सभी अभियंत्रण विभागों में कार्यरत अभियंताओं के लिए समान सेवा नियमावलियां जारी करने की भी मांग उठाई। अधिवेशन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केके पांडे और संचालन जिला सचिव कमल पाठक ने किया। यहां एफोडे अध्यक्ष पीसी जोशी, प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मेहरा, मंडल अध्यक्ष अजेंद्र जोशी, मंडल महामंत्री विनोद सनवाल, संगठन मंत्री मनोज महतोलिया, वाहिद हुसैन, बीएस गैड़ा, पीएस बिष्ट, हिम्मत रावत, जेएस कन्याल, पंकज राय, सीएस पांडे, गणेश जोशी, तारा सिंह, हरगोविंद सिंह, मीनाक्षी पंत आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें