ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीमांगों को लेकर कार्मिकों ने बीईओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर कार्मिकों ने बीईओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति शाखा हल्द्वानी की ओर से शनिवार को धौलाखेड़ा स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी में 18...

मांगों को लेकर कार्मिकों ने बीईओ कार्यालय में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSat, 16 Oct 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति शाखा हल्द्वानी की ओर से शनिवार को धौलाखेड़ा स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी में 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार और गेट मीटिंग की गई।

इस दौरान प्रदेश के सभी कार्मिकों को पूर्व की भांति 10, 16 और 26 साल की सेवा पर पदोन्नति न होने की दशा में पदोन्नति वेतन अनुमन्य किए जाने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने, केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश के कार्मिकों को 11% महंगाई भत्ता देने, पुरानी पेंशन बहाल करने आदि की मांग उठाई गई। कार्य बहिष्कार करने वालों में उत्तराखंड कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल, संयोजक नैनीताल जगदीश बिष्ट, संयोजक हल्द्वानी रमेश चंद्र जोशी, एजुकेशन मिस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंत्री हरिशंकर नेगी, तरुण तिवारी, कर्मचारी परिषद शाखा हल्द्वानी के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र जोशी, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के सचिव भाष्कर कांडपाल, अधिकारी कर्मचारी महासंघ राजस्व के उपाध्यक्ष मनीष जोशी, कुंदन अधिकारी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें