Emergency Rescue of Stray Sambhar at Lal Kuan Railway Station हिरण ने पांच घंटे तक रेस्क्यू टीम को छकाया, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsEmergency Rescue of Stray Sambhar at Lal Kuan Railway Station

हिरण ने पांच घंटे तक रेस्क्यू टीम को छकाया

लालकुआं में सोमवार को एक नर सांभर रेलवे स्टेशन परिसर में दौड़ते हुए प्रवेश कर गया। जीआरपी और वन कर्मियों ने उसे पकड़ने के लिए पांच घंटे तक कोशिश की। अंत में सांभर को ट्रेंकुलाइज किया गया और इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 19 Aug 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
हिरण ने पांच घंटे तक रेस्क्यू टीम को छकाया

लालकुआं। लालकुआं बाजार और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जंगल से निकला एक नर सांभर (हिरण) तेज रफ्तार से दौड़ते हुए रेलवे स्टेशन परिसर में जा घुसा। सांभर स्टेशन पर कई चक्कर लगाते हुए अंत में जीआरपी चौकी के पास झाड़ियों में पहुंच गया। जीआरपी पुलिसकर्मियों की सूचना पर गौला रेंज के वन कर्मियों की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पहले जाल बिछाकर उसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन नाकाम रहने पर करीब पांच घंटे तक चले अभियान और कड़ी मशक्कत के बाद रात 8:30 बजे उसे ट्रेंकुलाइज किया गया। इस बीच हिरण को देखने के लिए बड़ी संख्या में नगरवासी रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े, जिन्हें संभालने में जीआरपी पुलिस के पसीने छूट गए।

वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि ढाई वर्षीय नर सांभर पिछले 3 दिनों से बिंदुखत्ता और लालकुआं क्षेत्र में घूमता हुआ देखा जा रहा था। सांभर घायल अवस्था में है, जिसे इलाज के लिए टांडा रेंज कार्यालय ले जाया गया है। उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल सती, डिप्टी रेंजर वीरेंद्र परिहार, गौला रेंज की वन दरोगा सुखबीर कौर और दीपू आर्य सहित कई वनकर्मी इस रेस्क्यू अभियान में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।