ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीजनता दरबार में उठीं बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं

जनता दरबार में उठीं बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं

विकासखंड की गुरना ग्राम सभा में रविवार को प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें ज्यादातर बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं आईं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं...

जनता दरबार में उठीं बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 29 Jul 2018 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासखंड की गुरना ग्राम सभा में रविवार को प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें ज्यादातर बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं आईं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया।

शिविर में ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में बारिश होते ही बार-बार बिजली गुल हो रही है। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश होने के बाद भी गांव के नलों से पानी नहीं निकल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रास्तों और सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। इस कारण अक्सर मरीजों को डोली और कुर्सी के सहारे मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। बैठक में मौजूद अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुनील रावत, राजस्व निरीक्षक कविता और ग्राम विकास अधिकारी दिवान आगरी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याएं डीएम तक पहुंचाई जाएंगी। समस्याओं का गंभीरता के साथ निराकरण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें