Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीElectric Scooter Catches Fire in Haldwani Agency Threatens Owner for Complaining

सड़क पर चलते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटी धधकी, जलकर राख

- दोस्त से मिलने गन्ना सेंटर जा रहा था सिडकुल कर्मी - राहगीरों

सड़क पर चलते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटी धधकी, जलकर राख
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 11 Aug 2024 04:01 PM
हमें फॉलो करें

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता रुद्रपुर स्थित फुलसुंगा निवासी कमलेश्वर सिंह की इलेक्ट्रिक स्कूटी रविवार को गन्ना सेंटर के पास चलते-चलते अचानक धधक उठा। राहगीरों की आवाज पर उन्होंने स्कूटी रोकी और कूदकर आपनी जान बचाई। कुछ ही देर में स्कूटी जलकर पूरी तरह राख हो गई। वहीं जब पीड़ित ने एजेंसी पर शिकायत की तो आरोप है कि एजेंसी संचालकों ने किसी को आग की बात बताने पर धमकाया।

कमलेश्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि हल्द्वानी में वह अपनी मां, पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहते हैं। गन्ना सेंटर के पास उनका दोस्त रहता है। रविवार की सुबह वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से दोस्त से मिलने आए थे। बताया कि गन्ना सेंटर पहुंचते ही स्कूटी में अचानक आग लग गई। पीछे चल रहे लोगों ने स्कूटी में आग लगी देखी तो उन्हें जानकारी दी। कमलेश्वर का कहना है कि उन्होंने तीन महीने पहले ही 72 हजार रुपये में स्कूटी खरीदी थी। स्कूटी बेचने वाली एजेंसी के लोगों ने उसे धमकाया कि अगर सूचना किसी को बताई तो दूसरी स्कूटी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा एजेंसी वालों ने सोमवार को दूसरी स्कूटी देने की बात कही है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि हादसा हुआ था ,लेकिन गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें