सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत, चार दिन बाद शिनाख्त
हल्द्वानी में सड़क हादसे में घायल हुए खटीमा के 60 वर्षीय मुन्ने खां की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के चार दिन बाद उनकी पहचान हुई। ट्रक की टक्कर से घायल हुए मुन्ने को पहले खटीमा के सरकारी अस्पताल ले...

हल्द्वानी। सड़क हादसे में खटीमा के रहने वाले एक बुजुर्ग की हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद से उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पूछताछ करने के बाद रविवार को चार दिन बाद शिनाख्त हुई। जानकारी के मुताबिक खटीमा के वार्ड-9 इस्लामनगर निवासी मुन्ने खां (60) पुत्र चुन्ने खां 26 दिसंबर को खटीमा में ही सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। ट्रक स्वामी व उसके कर्मचारी मुन्ने को पहले खटीमा के ही सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया गया। इस पर ट्रक स्वामी उन्हें लेकर यहां पहुंचे और भर्ती कराया। तीन दिन तक ट्रक स्वामी और उसके साथियों ने उपचार के दौरान घायल की देखरेख की। लेकिन शनिवार को उपचार के दौरान मुन्ने की मौत हो गई। इस बीच पुलिस और ट्रक चालक के पता करने पर रविवार को मृतक के बारे में जानकारी मिली और उनके परिजनों से संपर्क किया गया। जिसके बाद मृतक के बेटे यहां पहुंचे और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दिया गया। हालांकि मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मृतक के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।