खटीमा में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने निकाला जुलूस
खटीमा में सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की निर्मम हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए जुलूस निकाला। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और...
खटीमाl प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आवाहन पर सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने जुलूस निकाला l डॉक्टरों ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ बर्बरता व निर्मम हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की l शनिवार को प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने नगर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला l जुलूस के साथ डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तहसील पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी की मांग की। वही डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल में ओपीडी का बहिष्कार कियाl जिसके चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ाl यहां सीएमएस पीसी पंत, डॉ. उमेश सुनदास, डॉ. सीएस जोशी, डॉ. विवेक अग्रवाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।