Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीDoctors and Nurses Rally in Khatima Demanding Justice for Kolkata Junior Doctor s Murder

खटीमा में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने निकाला जुलूस

खटीमा में सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की निर्मम हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए जुलूस निकाला। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 17 Aug 2024 06:39 AM
share Share

खटीमाl प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आवाहन पर सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने जुलूस निकाला l डॉक्टरों ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ बर्बरता व निर्मम हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की l शनिवार को प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने नगर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला l जुलूस के साथ डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तहसील पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी की मांग की। वही डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल में ओपीडी का बहिष्कार कियाl जिसके चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ाl यहां सीएमएस पीसी पंत, डॉ. उमेश सुनदास, डॉ. सीएस जोशी, डॉ. विवेक अग्रवाल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें