ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीडाक्टर ने महिला के नाक से निकला 5 इंच का जोंक

डाक्टर ने महिला के नाक से निकला 5 इंच का जोंक

डॉ. जेसी पांडे ने नैनीताल जिले के प्यूड़ा गांव निवासी महिला गीता सुनाल के नाक से आपरेशन के बाद 5 इंच का जोंक निकाला है। ढाई महिने से महिला के नाम में रह रही यह जोंक लोगों के लिए कोतुहल का विषय बनीं...

डाक्टर ने महिला के नाक से निकला 5 इंच का जोंक
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 06 Mar 2018 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉ. जेसी पांडे ने नैनीताल जिले के प्यूड़ा गांव निवासी महिला गीता सुनाल के नाक से आपरेशन के बाद 5 इंच का जोंक निकाला है। ढाई महिने से महिला के नाम में रह रही यह जोंक लोगों के लिए कोतुहल का विषय बनीं है। नाक से बाहर निकाले जाने के बाद लोगों ने इस जोंक को अपने कैमरों में कैद किया।

हल्द्वानी की समाजसेवी विद्या महतोलिया ने पीड़िता गीता सुनाल को चिकित्सक के यहां ले जाकर उसका इलाज कराया। डॉ. का कहना था की गाड़-गदेरे में मुंह डालकर पानी पीने के कारण जोंक सीधे नाक में घुस गया होगा। उन्होंने कहा कि समय के रहते इसका इलाज न होने पर यह जोंक मतिष्क में भी पहुंच सकती थी। पीलीकोठी स्थित ईएनटी हास्पिटल के डॉ.जेसी पांडे को एक्सरे के माध्यम से इसका पता चला। उन्होंने बताया कि यह जोंक ढाई महिने से गीता के नाम में चली गई थी। नाक से जोंक निकलने के बाद महिला अपने को काफी स्वस्थ महसूस कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें