ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकोमल को पढ़ाई के लिए डीएम ने भरी फीस

कोमल को पढ़ाई के लिए डीएम ने भरी फीस

काठगोदाम निवासी बालिका कोमल राणा ने कुछ वर्ष पूर्व अपने माता-पिता को खो दिया था। इन हालातों में भी कोमल राणा ने 12 की परीक्षा प्रथम स्थान पर पास की। आगे की पढाई जारी रखना कोमल के लिए मुश्किल था। बेटी...

कोमल को पढ़ाई के लिए डीएम ने भरी फीस
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 12 Oct 2020 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

काठगोदाम निवासी बालिका कोमल राणा ने कुछ वर्ष पूर्व अपने माता-पिता को खो दिया था। इन हालातों में भी कोमल राणा ने 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की। आगे की पढ़ाई जारी रखना कोमल के लिए मुश्किल था। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में कोमल ने डीएम सविन बंसल से मिली। इस दौरान उसने डीएम से बीएससी नर्सिंग करने की तमन्ना जाहिर की। इस पर डीएम ने कोमल की शिक्षा का बीड़ा उठाया। उन्होंने कोमल का पॉल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में दाखिला कराया। उन्होंने चार वर्षीय कोर्स की फीस ढाई लाख अपने खाते से जमा करा दी है। कोमल ने डीएम का आभार जताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें