Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीDM directs formation of Parents Teachers Committee in Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya Kottabagh

सप्ताह भर में पीटीसी गठित करने के निर्देश

कोटाबाग के स्यात स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में पीटीसी का गठन करने का निर्देश दिया गया। छात्र-छात्राओं की मनोचिकित्सक से काउंसलिंग कराने का निर्देश भी दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 6 Aug 2024 06:35 PM
share Share

नैनीताल, संवाददाता। कोटाबाग के स्यात स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रकरण के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें डीएम ने दिए विभिन्न निर्देशों में विद्यालय में एक सप्ताह के भीतर पैरेंट्स टीचर्स कमेटी (पीटीसी) का गठन करने का निर्देश भी शामिल है। बैठक में डीएम ने कहा कि महीने में एक बार छात्र-छात्राओं की मनोचिकित्सक से काउंसलिंग कराई जाए। जल संस्थान के ईई को निर्देश दिए कि विद्यालय में 50 हजार लीटर की पानी की एक टंकी स्थापित करें। सीईओ से कहा कि प्रतिनियुक्ति व्यवस्था होने तक ब्लॉक क्षेत्र के किसी जीआईसी के प्रधानाचार्य को यहां प्राचार्य पद के सारे दायित्व सौंपे जाएं। जिला युवा कल्याण अधिकारी से कहा कि विद्यालय में सफाई के लिए अस्थाई रूप से स्वच्छकों का प्रबंध करें। साथ ही एसडीएम कालाढूंगी से कहा कि वे ब्लॉक के सरकारी दफ्तरों के स्वच्छकों की विद्यालय के लिए रोस्टरवार ड्यूटी लगाएं। बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए डीएम ने संबंधित को बजट आवंटन करने के निर्देश दिए। भोजन की गुणवत्ता के लिए भोजन समिति गठित करने के निर्देश भी डीएम ने दिए। डीएम ने निर्देशित किया कि दो दिन के भीतर सभी अभिभावकों को अपने पाल्यों को विद्यालय पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें