दीवाली बाजार: सजावट सस्ती, आतिशबाजी में खर्चा होगा अधिक
हल्द्वानी में दीवाली के मौके पर बाजार में बदलाव देखने को मिला है। पटाखों के दाम 10 प्रतिशत बढ़ गए हैं जबकि खीले, खिलौने और सजावटी सामान की कीमतें 10 प्रतिशत कम हुई हैं। व्यापारियों के अनुसार, कच्चे...

हल्द्वानी। दीवाली से पहले ही बाजार ने करवट लेनी शुरू कर दी है। जहां एक तरफ पटाखों के दाम में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है, वहीं दूसरी तरफ खीले, खिलौने और घर के सजावटी सामान 10 प्रतिशत सस्ते हुए हैं, जिससे ग्राहकों को राहत मिली है। व्यापारियों के अनुसार, कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण आतिशबाजी (पटाखों) के मूल्य में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसका सीधा असर पटाखा खरीदने वालों की जेब पर पड़ सकता है। व्यापारी संदीप गुप्ता ने बताया कि इस बार पटाखों के दाम 10 फिसदी बढ़ गए हैं। हालांकि, ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि त्योहार का आवश्यक सामान, पूजा में इस्तेमाल होने वाले खीले, बताशे, मिट्टी के दीये और सजावटी खिलौने इस बार 10 प्रतिशत सस्ते हुए हैं।
व्यापारियों ने बताया कि सजावटी सामान में जीएसटी 28 से 18 प्रतिशत हो गया है, इसलिए अधिकांश सामानों के दाम कम हुए है। थोक व्यापारी हरीश लाल साहू ने बताया कि सजावटी सामान में जीएसटी कम होने के कारण दाम कम हुए है। पटाखें के दाम:: पटाखा पुराने दाम नए दाम अनार 450 500 मल्टी शॉट 400 450 चकरी 170 190 सुत्ली बम 150 180 12 शॉटस 150 180 (नोट: दाम प्रत्येक डिब्बे के है) सजावटी सामान के दाम सामान पुराने दाम नए दाम फूल माला 120 से शुरू 95 से शुरू बंदनवार 50 से शुरू 35 से शुरू कलैंडर 5.5 रुपए 4.5 रुपए शुभ दीवाली 12 रुपए 10 रुपए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




