दिवाली के लिए जिले के एटीएम कैश से किए गए लैस
- धनतेरस की तरह दिवाली में नगदी की समस्या नहीं आएगी पेश -

- धनतेरस की तरह दिवाली में नगदी की समस्या नहीं आएगी पेश
- एजेंसियों को लगातार एटीएम की मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
हल्द्वानी, संवाददाता।
धनतेरस के बाद दिवाली में भी लोगों को नगदी की समस्या नहीं आएगी। कैश की उपलब्धता और तरलता बनाए रखने के लिए बैंकों की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। त्योहार और छुट्टियों के मद्देनजर जिले के एटीएम सौ करोड़ से अधिक नगदी से लैस किए गए हैं।
धनतेरस के बाद दिवाली में भी लोगों को कैश की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। त्योहार को देखते हुए जिले के सभी एटीएम को नगदी से भर दिया गया है। साथ ही संबंधित बैंकों और आउटसोर्स एजेंसियों को एटीएम में कैश की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। नैनीताल जिले में कुल 249 एटीएम में सौ करोड़ से अधिक धनराशि एटीएम में डाली गई है। खराब एटीएम मशीनों को भी दुरुस्त किया गया है।
बैंकों में तीन दिन अवकाश से झेलनी पड़ सकती है परेशानी
दिवाली पर इस बार बैंकों में लगातार तीन दिनों का अवकाश है। माह के द्वितीय शनिवार के बाद बैंकों में दिवाली पर रविवार और सोमवार को भी छुट्टी रहेगी। इस दौरान लोगों को बैंकिंग संबंधी परेशानियों और असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बैंक अधिकारियों का दावा है कि इस दौरान लोगों को नगदी की समस्या नहीं होगी। नैनीताल के लीड बैंक प्रबंधक बीएस चौहान ने कहा कि जिले के सभी एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध कराया गया है। कैश समाप्त होते ही एटीएम कैश से रिफिल करने की व्यवस्था की गई है।
एसटीएच के बाहर एक एटीएम बंद मिला
एटीएम में कैश की स्थिति को लेकर शनिवार को हिन्दुस्तान की टीम ने शहर के एटीएम का जायजा लिया। इस दौरान इक्का-दुक्का एटीएम को लेकर सभी एटीएम में सुचारू रूप से नगदी की उपलब्धता पाई गई। एटीएम मशीनें भी चालू हालत में मिली। हालांकि सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर स्थित एक एक बैंक का एटीएम बंद मिला, जबकि दूसरा एटीएम सुचारू रूप से काम करता मिला।
त्योहार और छुट्टियों में लोगों को नगदी की कोई समस्या पेश न आए, इसके मद्देनजर जिले के बैंकों के एटीएम में सौ करोड़ से अधिक कैश डाला गया है। बैंक शाखाओं और संबंधित आउटसोर्स एजेंसियों को एटीएम में कैश की उपलब्धता बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
-बीएस चौहान, लीड बैंक प्रबंधक नैनीताल।
फोटो-हल्द्वानी में धान मिल के पास एक एटीएम से कैश की निकासी करते लोग।
फोटो-हल्द्वानी में पड़ताल के दौरान शनिवार को एसटीएच के बाहर एक बैंक का एटीएम बंद मिला।
