ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकोटबाग के गांवों में चना व मसूर के बीज बांटे

कोटबाग के गांवों में चना व मसूर के बीज बांटे

हल्द्वानी। कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलिकोट द्वारा काश्तकार विकास समिति के सहयोग से कोटबाग के...

कोटबाग के गांवों में चना व मसूर के बीज बांटे
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 25 Oct 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी। कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट द्वारा काश्तकार विकास समिति के सहयोग से कोटबाग के कप्तानगंज में दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को चना व मसूर के बीज वितरित किए गए। कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. कंचन नैनवाल ने चने की उन्नत प्रजाति पंत चना-5 व मसूर की पंत मसूर-9 के बीजों का वितरण किया। उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से बुवाई हेतु नई तकनीक, मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने को प्रोत्साहित किया। मौके पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। यहां प्रगतिशील कृषक केवीएस की संचालिका माया नेगी सहित 25 से अधिक कृषक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें