जीआईसी हैड़ाखान में डिजिटल क्लासरूम शुरू
हल्द्वानी। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज हैड़ाखान में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डिजिटल क्लासरूम...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 25 Aug 2022 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें
हल्द्वानी। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज हैड़ाखान में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डिजिटल क्लासरूम गुरुवार से शुरू हो गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। कहा कि पीएम मोदी के डिजिटल भारत अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों को डिजिटल किया जा रहा है। इससे बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपना हुनर संवारने और तकनीकी ज्ञान बढाने में आशातीत सफलता मिलेगी। इस दौरान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत आदि मौजूद रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
