ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीनैनीताल में डीजल खत्म पेट्रोल की किल्लत, परेशान हुए पर्यटक

नैनीताल में डीजल खत्म पेट्रोल की किल्लत, परेशान हुए पर्यटक

नैनीताल। लगातार बारिश के बाद मार्ग अवरुद्ध होने पर नैनीताल में डीजल खत्म हो...

नैनीताल में डीजल खत्म पेट्रोल की किल्लत, परेशान हुए पर्यटक
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 21 Oct 2021 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल। लगातार बारिश के बाद मार्ग अवरुद्ध होने पर नैनीताल में डीजल खत्म हो गया है, वहीं पेट्रोल की भी किल्लत होनी लगी है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी फजीहत झेलनी पड़ रही है।

कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से सूखाताल में संचालित पेट्रोल पंप के प्रभारी केसी खोलिया ने बताया कि पंप में बुधवार देर शाम से ही पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया था। हालांकि इस दौरान ऑयल की मांग जरूर की गई थी, लेकिन ज्योलीकोट के समीप चार बड़े वाहन फंसे हुए हैं। जिसके चलते शहर तक पेट्रोल-डीजल नहीं पहुंच पाया। उन्होंने बताया कि पंप में 25 हजार लीटर पेट्रोल व 25 हजार लीटर डीजल के स्टॉक की क्षमता है। हालांकि अति आवश्यकीय कार्यों के लिए कुछ मात्रा में पेट्रोल और डीजल रोका गया है। इधर तल्लीताल क्षेत्र में संचालित पंप में भी आखिरी चरण का पेट्रोल दिया जा रहा है। जबकि यहां डीजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। शहर में पेट्रोल व डीजल खत्म होने से वाहनों के पहिए जाम हो गए हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। फिलहाल मार्ग दुरुस्त नहीं होने के कारण पेट्रोल व डीजल की नैनीताल में पहुंचने की संभावनाएं कम बनी हुई हैं।

-पर्यटन शहर में मात्र दो पंप संचालित हैं

-पेट्रोल और डीजल के चार बड़े वाहन ज्योलीकोट में फंसे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें