Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीDespite Commissioner s Visit No Improvement in Facilities 70 Patients Come for Dialysis Daily Condition of 29 Beds Deteriorating

कमिश्नर के आदेश के बावजूद नहीं बदले बेस में डायलिसिस बेड

कमिशनर के दौरे के बावजूद व्यवस्थाओं में नहीं हुआ सुधार 70 मरीज रोज आते हैं डायलिसिस को, 29 बेड की हालत खराब

कमिश्नर के आदेश के बावजूद नहीं बदले बेस में डायलिसिस बेड
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 6 Aug 2024 03:23 PM
हमें फॉलो करें

कमिश्नर के दौरे के बावजूद व्यवस्थाओं में नहीं हुआ सुधार 70 मरीज रोज आते हैं डायलिसिस को, 29 बेड की हालत खराब

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बेस अस्पताल में डायलिसिस को पहुंच रहे मरीजों को खस्ताहाल हो चुके बेडों पर इलाज दिया जा रहा है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के दौरे के बावजूद अव्यवस्थाओं का यहां बोलबाला है। चार दिन बाद भी अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में बदहाल बेड में ही मरीजों का इलाज चल रहा है।

बीते 2 अगस्त को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बेस अस्पताल में छापेमारी की थी। इस दौरान अस्पताल में कई खामियां मिली। इस पर आयुक्त ने अस्पताल के बेड को तत्काल बदलने के निर्देश दिए थे। पीएमएस को एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट देने को भी कहा था। लेकिन मंगलवार तक अस्पताल में कोई बेड नहीं बदले गए। फटे बदहाल बेड में मरीजों का डायलिसिस किया गया। हालांकि जिस जिस कंपनी को डायलिसिस का जिम्मा दिया गया है। सबंधित अफसरों ने भी मौका मुआयना किया। इसके बावजूद भी बेस अस्पताल में सुधार नहीं हो पाया है। जिस कारण मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों बेस अस्पताल की ओपीडी में रिकार्ड मरीज इलाज को पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी यहां ओपीडी में 1520 मरीजों उपचार को पहुंचे। पीएमएस ने बताया कि जो मरीज इलाज को पहुंचे उसमें 50 फीसदी मरीज वायरल संक्रमण से पीड़ित थे। जबकि पेट दर्द, आंखों में सक्रमण के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

----

कोट

डायलिसिस सेंटर में मरीजों के बेड बदलने के लिए तेजी से प्रक्रिया की जा रही है। संबंधित कंपनी से कहा गया है कि जल्द बेड बदले जाएं।

डॉ. कमलेश पांडे

पीएमएस, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी

----

फोटो-

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें