भीमताल। धारी ब्लॉक के सरना, बबियाड़, बिरसिग्यां, अभ्दौं, दुदली, अक्सोड़ा आदि गांवों के ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने डीएम को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने डीएम से ग्रामीणों की सालों पुरानी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कृपाल मेहता की अगुवाई में डीएम से मिले ग्रामीणों ने बबियाड़ से बिरसिंग्या और दुदुली से अभ्दौं गांव को सड़क से जोड़ने, बबियाड़ से साननी मोटर मार्ग का मिलान, बबियाड़ गांव में बारात गृह का निर्माण, झंगिया जाला से मल्ली बबियाड़ के लिए सिंचाई पंपिंग योजना बनाने, सरना स्थित जूनियर हाईस्कूल का उच्चीकरण, खुटियाखाल से गैड़ाखान मोटर मार्ग निर्माण, देवनगर पलड़ा पेयजल योजना एवं कनरखा से देवनगर मोटर मार्ग निर्माण की मांग प्रमुखता से रखी। ग्रामीणों ने बताया सड़क के अभाव में बिरसिग्यां, अभ्दौं के ग्रामीणों को पांच-पांच किमी पैदल रास्ता तय करना पड़ता है। मिलने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा, प्रधान ममता देवी, कुंदन सिंह, नवीन सिंह, भरत मेहता, भुवन सभ्मल आदि रहे।
अगली स्टोरी