ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकर्मचारियों की करंट हादसे की दोबारा जांच की मांग

कर्मचारियों की करंट हादसे की दोबारा जांच की मांग

विद्युत परीक्षण खंड हल्द्वानी परिसर में गुरुवार को कर्मचारियों ने काले फीते बांधकर काम किया। साथ ही करंट हादसे की दोबारा जांच कराने की मांग की...

कर्मचारियों की करंट हादसे की दोबारा जांच की मांग
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 01 Oct 2020 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्युत परीक्षण खंड हल्द्वानी परिसर में गुरुवार को कर्मचारियों ने काले फीते बांधकर काम किया। साथ ही करंट हादसे की दोबारा जांच कराने की मांग की है।

नैनीताल रोड पर करंट हादसे के मामले में बिजली विभाग के 5 लोगों पर कार्रवाई हुई है। इसमें सहायक अभियंता टेस्ट परीक्षणशाला रोहिताष पांडे और प्रभारी अवर अभियंता चांद मोहम्मद को भी निलंबित किया गया है। इसके विरोध में गुरुवार को कर्मचारियों ने काले फीते बांधकर काम किया। कर्मचारियों का कहना है कि संबंधित मामले में निर्दोष अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। इससे कर्मियों का मनोबल टूटता है। उन्होंने पूरे प्रकरण की दोबारा निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। साथ ही निलंबित कर्मियों को बहाल करने की मांग की है। इस दौरान प्रदीप कुमार, जगदीश पंत, किरन भट्ट, जितेंद्र उप्रेती, नीमा पांडे, प्रकाश पांडे, बंशीधर डालाकोटी, हरीदत्त नौटियाल, हरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें