वाहन मालिकों ने आरटीओ से की सरकारी एटीएस सेंटर की मांग
हल्द्वानी में वाहन चालकों ने सरकारी फिटनेस सेंटर की मांग की और निजी एटीएस सेंटर में फिटनेस के खिलाफ विरोध किया। उन्होंने आरटीओ को ज्ञापन देकर शिकायत की कि निजी केंद्रों में अवैध वसूली हो रही है। समिति...

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता सरकारी फिटनेस सेंटर खोले जाने की मांग और निजी एटीएस सेंटर में फिटनेस के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति हल्द्वानी से जुड़े वाहन चालकों ने आरटीओ को ज्ञापन दिया।
परिवहन विभाग कार्यालय में दोपहर में संयुक्त संघर्ष समिति में शामिल टैक्सी, बस, केमू, ट्रक मालिक चालक पहुंचे। समिति ने आरटीओ संदीप सैनी से मिलकर निजी फिटनेस सेंटर में फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली किए जाने की शिकायत की। समिति ने पूर्व की तरह संभागीय परिवहन कार्यालय में फिटनेस टेस्ट करने की मांग की। कहा कि अगर एटीएस सेंटर में जाना अनिवार्य है तो सरकारी एटीएस सेंटर बनाया जाए। तब तक पूर्व की तरह फिटनेस बनाए जाएं।
इस दौरान महासंघ टैक्सी यूनियन नैनीताल के मुख्य संरक्षक महेश पांडेय, मनोज भट्ट, ऑटो-तिपहिया वाहन चालक समिति के अध्यक्ष डॉ. केदार पलड़िया, केमू से ब्रिजेश तिवारी, देवभूमि ट्रक मालिक महासंघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।