Demand for Government Fitness Centers in Haldwani Drivers Protest Against Private ATS Centers वाहन मालिकों ने आरटीओ से की सरकारी एटीएस सेंटर की मांग, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDemand for Government Fitness Centers in Haldwani Drivers Protest Against Private ATS Centers

वाहन मालिकों ने आरटीओ से की सरकारी एटीएस सेंटर की मांग

हल्द्वानी में वाहन चालकों ने सरकारी फिटनेस सेंटर की मांग की और निजी एटीएस सेंटर में फिटनेस के खिलाफ विरोध किया। उन्होंने आरटीओ को ज्ञापन देकर शिकायत की कि निजी केंद्रों में अवैध वसूली हो रही है। समिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 27 March 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
वाहन मालिकों ने आरटीओ से की सरकारी एटीएस सेंटर की मांग

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता सरकारी फिटनेस सेंटर खोले जाने की मांग और निजी एटीएस सेंटर में फिटनेस के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति हल्द्वानी से जुड़े वाहन चालकों ने आरटीओ को ज्ञापन दिया।

परिवहन विभाग कार्यालय में दोपहर में संयुक्त संघर्ष समिति में शामिल टैक्सी, बस, केमू, ट्रक मालिक चालक पहुंचे। समिति ने आरटीओ संदीप सैनी से मिलकर निजी फिटनेस सेंटर में फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली किए जाने की शिकायत की। समिति ने पूर्व की तरह संभागीय परिवहन कार्यालय में फिटनेस टेस्ट करने की मांग की। कहा कि अगर एटीएस सेंटर में जाना अनिवार्य है तो सरकारी एटीएस सेंटर बनाया जाए। तब तक पूर्व की तरह फिटनेस बनाए जाएं।

इस दौरान महासंघ टैक्सी यूनियन नैनीताल के मुख्य संरक्षक महेश पांडेय, मनोज भट्ट, ऑटो-तिपहिया वाहन चालक समिति के अध्यक्ष डॉ. केदार पलड़िया, केमू से ब्रिजेश तिवारी, देवभूमि ट्रक मालिक महासंघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।