ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीदिल्ली के अरिजीत रॉय ने जीता गायन में दोहरा खिताब

दिल्ली के अरिजीत रॉय ने जीता गायन में दोहरा खिताब

छठी अखिल भारतीय उत्तराखंड सुर रत्न प्रतियोगिता में दिल्ली के अरिजीत रॉय ने दोहरा खिताब अपने नाम किया है। इस अवसर पर लोक गायिका माया उपाध्याय को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया। मल्लिका लोक कला समिति...

दिल्ली के अरिजीत रॉय ने जीता गायन में दोहरा खिताब
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 06 Aug 2017 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

छठी अखिल भारतीय उत्तराखंड सुर रत्न प्रतियोगिता में दिल्ली के अरिजीत रॉय ने दोहरा खिताब अपने नाम किया है। इस अवसर पर लोक गायिका माया उपाध्याय को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया। मल्लिका लोक कला समिति की ओर से मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार शाम पुरस्कार बांटे गए। शास्त्रीय गायन किशोर वर्ग में दिल्ली के अरिजीत रॉय पहले, उत्तराखंड के अभय मेहरा दूसरे और भावेश पांडे तीसरे स्थान पर रहे। युवा वर्ग में बरेली के सिद्धांत नेगी पहले, हरियाणा के गौरव दुबे दूसरे, साक्षी श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहीं। लोक गायन के किशोर वर्ग में दिल्ली के अरिजीत रॉय पहले, उत्तराखंड के आयुष मेहता दूसरे, वैभव वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। युवा वर्ग में उत्तराखंड के नीरज चुफाल ने पहला, ललित मोहन ने दूसरा, रोहित कापड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। सुगम गायन के किशोर वर्ग में काशीपुर के सिद्धांत अग्रवाल ने पहला, दिल्ली के अरिजीत रॉय दूसरे, उत्तराखंड के हर्षित कांडपाल तीसरे स्थान पर रहे। युवा वर्ग में उत्तराखंड के आकाश वर्मा पहले, गौरव दुबे दूसरे, मनीष पंत तीसरे स्थान पर रहे। समापन समारोह में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बृजेश बनकोटी, चंद्रप्रकाश तिवारी, जगमोहन परगाई, डा. चंद्रशेखर तिवारी, हेमंत बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें