हल्द्वानी में खुला नशा मुक्ति केंद्र
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। निर्मल दर्शन फाउंडेशन द्वारा हल्द्वानी में निर्मल दर्शन नशा मुक्ति एवं...
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता।
निर्मल दर्शन फाउंडेशन द्वारा हल्द्वानी में निर्मल दर्शन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र शुरू किया गया है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज पीसी पंत ने केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्र के संचालक संकल्प जोशी ने बताया कि अनेकों पद्धतियों से लोगों को नशे से मुक्त कराने का अभियान उत्तराखंड में शुरू किया गया है। नशा लत नहीं बल्कि बीमारी है।
उन्होंने बताया कि नशे का इलाज विशेषज्ञ, डॉक्टरों की टीम से किया जा सकता है। उनके केंद्र में रोगियों को एक्सपर्ट डॉक्टरों, डाइटिशियन, परामर्शदाता, योगाचार्य और अनुभवी नर्सिंग स्टॉफ की देखरेख में रखा जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी ने बताया कि आमतौर पर नशा मुक्ति केंद्र का नाम सुनकर लोग घबरा जाते हैं। उनके मन में कई तरह सवाल पैदा होते हैं। लेकिन हल्द्वानी में खुला केंद्र दूसरे केंद्रों से बिल्कुल अलग और बेहतर होगा। इस मौके पर मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल रौतेला, प्रो. जीसी जोशी, वीके जोशी, प्रो. अतुल जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।