ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीसर्किल रेट बढ़ाने से दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेता भड़के VIDEO

सर्किल रेट बढ़ाने से दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेता भड़के VIDEO

उत्तराखंड सरकार द्वारा जमीनों सर्किल रेट बढ़ाने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को हल्द्वानी में दस्तावेज लेखक संघ और स्टाम्प विक्रेता संघ ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कार्य बहिष्कार...

सर्किल रेट बढ़ाने से दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेता भड़के VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी Fri, 24 Jan 2020 01:19 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड सरकार द्वारा जमीनों सर्किल रेट बढ़ाने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को हल्द्वानी में दस्तावेज लेखक संघ और स्टाम्प विक्रेता संघ ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कार्य बहिष्कार किया। निबंधन भवन के गेट पर प्रदर्शन करते हुए बढ़े हुए सर्किल रेट वापस लेने की मांग की। इस कारण रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री का काम प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सर्किल रेट बढ़ाने से जमीन खरीदना और मकान बनाना आम जनता की क्षमता से बाहर हो जाएगा। इस मौके पर दस्तावेज लेखक संघ अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी, स्टाम्प विक्रेता संघ अध्यक्ष योगेश पांडे, जितेंद्र कोटवाल, उमेश नैनवाल, मनीष शर्मा, रमेश जोशी, कुलदीप कुल्याल, कुनाल अरोरा, गोकुल, मोहन आर्य, प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें