ठगी की रकम नहीं मिली वापिस
हल्द्वानी में साइबर ठगों ने रोहित सिंह बिष्ट के खाते से 97,203 रुपये चुरा लिए। पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन में शिकायत की, जिसके बाद 75,782 रुपये होल्ड कर दिए गए। 11 महीने बीत जाने के बाद भी...

हल्द्वानी। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये उड़ा लिए। पीड़ित और पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी रकम को होल्ड करा दिया, लेकिन पीड़ित की रकम अभी उसे वापस नहीं मिल पाई। इस बात को 11 माह गुजर चुके हैं। पीड़ित ने पुलिस से पैसे वापस दिलाने की मांग की है। कैनाल कॉलोनी कालाढूंगी रोड निवासी रोहित सिंह बिष्ट के खाते से 97,203 रुपये निकाल लिए गए थे। घटना के बाद जब रोहित को इस धोखाधड़ी का शक हुआ तो उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम विभाग ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 75,782 रुपये होल्ड कर दिए, लेकिन पैसे अब तक नहीं मिले हैं। घटना जनवरी 2024 की है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। शीघ्र पैसे की वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।