वन विभाग का कंट्रोल बर्निंग का काम जारी
नैनीताल में वन विभाग ने कंट्रोल बर्निंग का काम शुरू किया है। ताकुला गांव के पास नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर यह कार्य किया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 11 March 2025 11:47 AM

नैनीताल। जिले में वन विभाग की ओर से कंट्रोल बर्निंग का काम जारी है| मंगलवार को नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर ताकुला गांव के पास कंट्रोल बर्निंग की गई।वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने जानकारी दी कि सड़क के किनारे यह कंट्रोल बर्निंग का कार्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण है और इसका उद्देश्य जंगलों में आग के फैलाव को रोकना है। उन्होंने स्थानीय निवासियों और यात्रियों से अपील की है कि वे इस सतर्क रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।