संविदा कर्मियों को मिले घोषित डीए का लाभ
नियमितिकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन व डीए के आदेश बहाल करने की मांग को लेकर उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की रविवार को कुसुमखेड़ा...

हल्द्वानी, संवाददाता। नियमितिकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन व डीए के आदेश बहाल करने की मांग को लेकर उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की रविवार को कुसुमखेड़ा कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा, पूर्व में घोषित डीए, व तीनों ऊर्जा निगमों में संविदा कर्मियों को नियमित करने और वेतन विसंगति दूर करने की कार्रवाई नहीं की है। जिससे कर्मियों के हितों को नुकसान हो रहा है। कहा, लिखित समझौते के बाद घोषित डीए के आदेश को वापस लेने से शासन की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप लगाया कि अधिकारियों व ठेकेदारों की सांठगांठ से बिजलीघर, लाइन मेंटिनेंस, मीटर रिडिंग व कैश कलेक्शन का कार्य ठेके पर दिया जा रहा है। जिससे लाखों उपभोक्ताओं को महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं संविदा कर्मियों को अल्प वेतन देकर उनकी जान जोखिम में डाली जा रही है। निर्णय लिया कि जल्द मांगों पर कार्रवाई व ठेके में किए गए कार्यों की जांच नहीं करने पर दिवाली से पूर्व कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मनोज पंत, कंचन जोशी, लाल सिंह गुसाई, कैलाश उपाध्याय, मनोज पांडे, त्रिभुवन कांडपाल, गणेश मेहरा, सलीम अंसारी, रोहित मिश्रा, रवि बिष्ट, घनश्याम चुफाल, नवीन, संजय, प्रेम भट्ट, योगिता भाकुनी, कविता, दीपा भंडारी, मनीष पांडे, देवेंद्र कन्याल, चारु चंद ओझा रहे।
