ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकांग्रेसियों का गुस्सा नहीं थमा, भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम पर केस दर्ज करने की मांग, जानें वजह 

कांग्रेसियों का गुस्सा नहीं थमा, भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम पर केस दर्ज करने की मांग, जानें वजह 

भाजपा के उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यन्त गौतम द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं बेहद नाराज हैं। उन्होंने मंगलवार को हल्द्वानी...

कांग्रेसियों का गुस्सा नहीं थमा, भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम पर केस दर्ज करने की मांग, जानें वजह 
हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी Tue, 28 Sep 2021 03:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भाजपा के उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यन्त गौतम द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं बेहद नाराज हैं। उन्होंने मंगलवार को हल्द्वानी कोतवाली में कोतवाल को तहरीर देकर तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्या ने कहा कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के राष्ट्रवादी नेता राहुल गांधी पर जो टिप्पणी की है वह शर्मनाक है।

इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जी जानी चाहिए,  ताकि ऐसी भाषा पर रोक लग सके। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। उनको इलाज की जरूरत है। प्रभारी के बयान से भाजपा का असली चरित्र जनता के सामने आ गया है। इस मामले में करोड़ों युवाओं की भावनाएं आहत हुई हैं। भाजपा नेताओं को सार्वजनिक माफ़ी भी मांगनी चाहिए। तहरीर सौपने वालों में प्रमुख रूप से विशाल भारती, रवि आर्या, अजय साह, पंकज अधिकारी, राहुल सिडोडी, प्रवेश अंसारी, सचिन टम्टा, अभिषेक आर्या आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें