ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीरामनगर में सोशल डिस्टेंसिंग पर कांग्रेस-भाजपा आमने सामने

रामनगर में सोशल डिस्टेंसिंग पर कांग्रेस-भाजपा आमने सामने

रामनगर में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने सामनेरामनगर में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने सामनेरामनगर में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने सामनेरामनगर में सोशल...

रामनगर में सोशल डिस्टेंसिंग पर कांग्रेस-भाजपा आमने सामने
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 26 May 2020 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत के सामने सोमवार को भाजपाइयों का सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ना सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों के साथ उनकी जंग का सबब बन गया। कांग्रेसी भाजपाइयों पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे है तो भाजपाई भी कांग्रेसियों की भीड़भाड़ वाली फ़ोटो अपलोड कर चिढ़ा रहे हैं। कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी बताया है। ये नियम सभी लोगों पर लागू होता है। मगर मंगलवार को पौड़ी सांसद को देखते ही रामनगर के कई वरिष्ठ और जिले के पूर्व पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए थे। बुधवार को शहर के कई कांग्रेसी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के मामले को तूल देते हुए दिखाई दिए। कुछ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने इसे सत्ता का दबाव कह डाला। इसके बाद भाजपा के लोग भी कांग्रेसियों की भीड़भाड़ वाली पोस्टकर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के मामले का दोषी बताते रहे। वरिष्ठ लोगों को सोशल मीडिया पर किसी के खिलाफ टिप्पणी से बचना चाहिए। कोरोना महामारी में सभी लोगों को एक मंच पर आकर मदद करनी चाहिए। विरोध करना कांग्रेस की आदत में शुमार है।-दीवान सिंह बिष्ट, विधायक रामनगर।भाजपा कोरोना पर गंभीर नहीं है। सत्ता का दवाब ही है कि पुलिस सांसद के सामने कार्रवाई नहीं कर रही है। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।- रणजीत रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें