ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीकांग्रेस की तिरंगा यात्रा आज से होगी शुरू

कांग्रेस की तिरंगा यात्रा आज से होगी शुरू

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा...

कांग्रेस की तिरंगा यात्रा आज से होगी शुरू
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 08 Aug 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार से जिले में पदयात्रा शुरू हो जाएगी। यह यात्रा 15 अगस्त को सम्पन्न होगी। 9 को हल्द्वानी, 10 को नैनीताल, 11 को भीमताल, 13 को लालकुआं, 14 को कालाढूंगी और 15 अगस्त को रामनगर में पदयात्रा निकाली जाएगी।

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने बताया कि हल्द्वानी में मंगलवार को तिरंगा यात्रा स्वराज आश्रम से सुबह 9 बजे प्रारम्भ होगी। मटर गली रेलवे बाजार होते हुए ताज चौराहा पर पहुंचेगी। यहां स्वागत के बाद सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, भोटिया मार्केट, कालाढूंगी रोड से मुखानी, कलावती चौराहा, दुर्गा सिटी सेंटर चौराहा, एमबीपीजी कॉलेज होते हुए डीएम कोर्ट के पास पहुंचेगी। यहां महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद यात्रा का समापन स्वराज आश्रम में होगा। इधर, तिरंगा यात्रा को लेकर सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक अध्यक्ष हेमंत सिंह बगड़वाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें यात्रा को गांव-गांव तक ले जाने के विषय में चर्चा की गई। 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा के हल्दूचौड़ से होते हुए लालकुआं बिंदुखता पहुंचेगी। यहां से अगले दिन यात्रा को कालाढूंगी रवाना होगी। बैठक में जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा, एससी/एसटी विभाग अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य, प्रदेश सचिव अर्जुन सिंह बिष्ट, नीरज रैक्वाल, महिपाल रैक्वाल आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें