ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीबसों से कम आय होने का ठीकरा कंडक्टर पर फोड़ने का विरोध

बसों से कम आय होने का ठीकरा कंडक्टर पर फोड़ने का विरोध

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने बसों से कम आय का ठीकरा परिचालकों के सिर फोड़ने का विरोध किया है। मामले में यूनियन ने सात सूत्रीय मांग पत्र एआरएम को दिया। सभी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होने पर...

बसों से कम आय होने का ठीकरा कंडक्टर पर फोड़ने का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 04 Sep 2018 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने बसों से कम आय का ठीकरा परिचालकों के सिर फोड़ने का विरोध किया है। मामले में यूनियन ने सात सूत्रीय मांग पत्र एआरएम को दिया। सभी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को यूनियन के शाखाध्यक्ष आनंद बिष्ट ने कहा कि 2012 मॉडल की सेमी डीलक्स बसें दिल्ली, आगरा, जयपुर, लखनऊ, देहरादून रूट पर चलती हैं, इनका किराया भी काफी है। बसों की हालत ठीक नहीं होने से यात्री इनमें बैठने से बचते हैं। बसों को यात्री कम मिलने का असर आय पर पड़ रहा है, जबकि प्रबंधन इसका जिम्मेदार परिचालकों को ठहरा रहा है। ऐसे में इन बसों का किराया कम करना चाहिए। वक्ताओं ने घाटे पर चल रही काठगोदाम-बासबगड़ सेवा को बंद करने, खराब बसों को रूट पर नहीं भेजने, पुरानी बसों को नीलाम करने समेत सात सूत्रीय मांग पत्र एआरएम इंदिरा जंगपांगी को दिया। मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में किशोरी लाल, रघुवीर चौधरी, कौशल जोशी, ब्रजेश सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें