Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीComplete the formalities of Bindukhatta revenue village soon Bisht

बिंदुखत्ता राजस्व गांव की औपचारिकताएं जल्द पूरी करें: बिष्ट

लालकुआं। संवाददाता बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 4 Jan 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

लालकुआं। संवाददाता
बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने जिला प्रशासन, वन विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की वनाधिकार समिति बिंदुखत्ता के साथ बैठक कराई। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभिलंब वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने की औपचारिकताएं पूरी कर प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजें।

विधायक ने कहा कि डेढ़ वर्ष से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की प्रक्रिया वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत चल रही है। वर्तमान में दावे एवं आपत्तियां समेत जो भी निस्तारण की कार्रवाई लंबित है उसे अभिलंब पूरा करें। इसके बाद फाइल तैयार कर अगले चरण के लिए भेजें। उन्होंने वनाधिकार समिति बिंदुखत्ता के पदाधिकारियों से भी पूरी प्रक्रिया में सहयोग करने का अनुरोध किया। एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, एसडीओ गौला अनिल कुमार सिंह और सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल कुमार ने जल्द प्रक्रिया पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। यहां समिति अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी, कैप्टन चंचल सिंह कोरंगा, देवेंद्र बिष्ट, सुरेश पांडे, सोनू पांडे और नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें