ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीशिक्षा विभाग की कमेटी रखेगी सीबीएसई के स्कूलों पर नजर

शिक्षा विभाग की कमेटी रखेगी सीबीएसई के स्कूलों पर नजर

प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच अब शिक्षा विभाग की कमेटी करेगी।  विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक...

शिक्षा विभाग की कमेटी रखेगी सीबीएसई के स्कूलों पर नजर
भानु जोशी ,हल्द्वानी। Fri, 28 Sep 2018 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच अब शिक्षा विभाग की कमेटी करेगी। 
विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी की ओर से जारी एक आदेश में प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक कमेटी गठित करने के लिए कहा गया है। तीन सदस्यों वाली इस कमेटी की अगुवाई बीईओ करेंगे। कमेटी को प्रत्येक माह जांच की आख्या विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक की वेबसाइट  डीजीईडीयूयूके एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम और जिला मुख्यालय पर मुख्य शिक्षा अधिकारी की वेबसाइट को भेजनी होगी। महानिदेशक का यह आदेश ऐसे समय में आया है, जब दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में अदालत के आदेश का पालन न करने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में 180 से अधिक स्कूलों को दोषी ठहराया था।

समिति में ये होंगे शामिल
प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर गठित कमेटी में केवल तीन सदस्य होंगे। कमेटी के अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी होंगे, जबकि उपशिक्षा अधिकारी और विकासखंड मुख्यालय के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य या प्रभारी प्रधानाचार्य कमेटी के सदस्य होंगे। 

इन बिंदुओं की होगी जांच
-प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू की गई हैं या नहीं।
-एनसीईआरटी से इतर भिन्न प्रकाशकों की पुस्तकें जो स्कूलों में लागू हैं उनका मूल्य एनसीईआरटी की पुस्तकों से कितना अधिक है और कितनी पुस्तकें हैं।
-प्राइवेट स्कूलों में लागू एनसीईआरटी एवं अन्य प्रकाशकों की पुस्तकों की मूल्य सूची स्कूल की वेबसाइट में अपलोड की गई हैं या नहीं।
-सीबीएसई बोर्ड के मानकों का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं।
-एससी/एसटी वर्ग के मेधावी छात्रों के प्रवेश को 10 फीसदी सीट आरक्षित है या नहीं।
-स्कूल के शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों को अनुमन्य वेतनमानों  एवं अन्य भत्तों की देयता स्थिति।
-स्कूलों में जो शुल्क अभिभावकों से लिया जा रहा है, उसका विवरण वेबसाइट पर अपलोड है या नहीं।
-स्कूल की वेबसाइट बनीं है या नहीं।
-स्कूल मान्यता प्राप्त है या नहीं।
-शिक्षक प्रशिक्षित हैं या नहीं।
-अभिभावकों से ली जा रही कॉशन मनी  का विवरण
-टीसी निर्गत के बाद अभिभावकों को कॉशन मनी वापस की गई या नहीं।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें