College Administration Bans Processions and Campaigning Amidst Student Dispute एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं के प्रचार पर प्रतिबंध, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCollege Administration Bans Processions and Campaigning Amidst Student Dispute

एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं के प्रचार पर प्रतिबंध

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र गुटों के विवाद के बाद प्रशासन ने कक्षाओं में प्रचार और जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है। छात्र संघ चुनाव की तारीख तय नहीं है, और बिना आईकार्ड कॉलेज में प्रवेश नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 28 Aug 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं के प्रचार पर प्रतिबंध

कॉलेज में जुलूस निकालने और कक्षाओं में प्रचार करने पर भी लगाई रोक नोट: खबर लाइव नहीं की जाय हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बीते मंगलवार को दो छात्र गुटों के आपसी विवाद के बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्ती कर दी है। बुधवार को कॉलेज प्रशासन ने परिसर में छात्र नेताओं के प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं जुलूस निकालने एवं कक्षाओं में प्रचार पर भी रोक लगा दी है। छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने बताया कि छात्र संघ चुनाव कब होंगे, इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है और ना ही कोई अधिसूचना जारी की गई है। ऐसे में छात्र नेता कॉलेज में प्रचार और जुलूस निकाल कर कक्षाओं के संचालन में अड़चन डाल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार से बगैर आईकार्ड के किसी भी छात्र-छात्रा को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाहरी तत्वों के कॉलेज में पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपस में ग्रुप बनाकर एक दूसरे पर तंज कसने वाले छात्र नेताओं पर भी नियम के तहत कार्रवाई होगी। कहा कि यदि कोई छात्र नेता नियमों का उल्लंघन करेगा तो उनका नामांकन भी निरस्त किया जाएगा। 30 तक जमा करें शुल्क हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 28 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया खोलने का फैसला लिया है। साथ ही प्रवेश शुल्क 30 अगस्त की रात तक अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए हैं। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 25 अगस्त जबकि शुल्क जमा करने के लिए पहले 27 अगस्त की तिथि तय की गई थी। 30 अगस्त तक जमा करें दस्तावेज हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने उन छात्रों से 30 अगस्त तक अपने शैक्षिक दस्तावेज जमा करने को कहा है, जिन्होंने प्रवेश के वक्त अपने प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सात से 15 दिन का समय मांगा था। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने सभी छात्रों से तय समय में प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।